कोलकाता : चीन से फैले कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में सिर चढ़ कर बोल रहा है. इससे कोलकाता भी अछूता नहीं है. शहर के बेलियाघाटा स्थित आइडी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के खौफ से भी लोग पहुंच रहे हैं. अभी तक की जांच में किसी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, मंगलवार को अस्पताल में लोग मॉस्क नजर आये.
Advertisement
कोरोना के खौफ से हॉस्पिटल में बढ़ी भीड़
कोलकाता : चीन से फैले कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में सिर चढ़ कर बोल रहा है. इससे कोलकाता भी अछूता नहीं है. शहर के बेलियाघाटा स्थित आइडी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के खौफ से भी लोग पहुंच रहे हैं. अभी तक की जांच में किसी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई […]
आइडी हॉस्पिटल में सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. मरीज डॉक्टर से एक ही बात कहते नजर आये, ‘डॉक्टर बाबू देखुन तो आमाके कि कोरोना होएछे’. मरीजों के इस सवाल पर डॉक्टरों का कहना था कि कोरोना वायरस को लेकर लोग मानसिक तौर पर ज्यादा सोच रहे हैं. मंगलवार को घटकपुर निवासी 22 वर्षीय एक युवक यहां इलाज के लिए आया.
उसे मामूली सर्दी-जुकाम था, लेकिन वह खुद को कोरोना वायरस से पीड़ित महसूस कर रहा था. उसने बताया कि वह एक दुकान पर केक लेने गया था. दुकान में कुछ चीनी व नेपाली नागरिक थे. दुकान से लौटने के बाद ही उसे बुखार के साथ सर्दी-जुकाम हो गया. इसके बाद वह परिजनों के साथ तुरंत एंबुलेंस से बेलिघाटा अस्पताल पहुंचा. आपातकालीन विभाग में पहुंचते ही उसने चिकित्सकों से पूछा, आमाके कि कोरोना होएछे?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement