कोलकाता : आईडी हॉस्पिटल पश्चिम बंगाल का एक मात्र अस्पताल है, जहां वायरस से होनेवाली बीमारियों की चिकित्सा की जाती है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है. ऐसे अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों को एक खास किस्म का मास्क एन 95 मुहैया कराया गया है.
Advertisement
आइडी के मेडिकल ऑफिसर व पुलिसकर्मी जरूर पहनें एन95 मास्क : स्वास्थ्य विभाग
कोलकाता : आईडी हॉस्पिटल पश्चिम बंगाल का एक मात्र अस्पताल है, जहां वायरस से होनेवाली बीमारियों की चिकित्सा की जाती है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है. ऐसे अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों को एक खास किस्म का मास्क एन 95 मुहैया कराया गया है. […]
कोरोना वायरस की जांच व इलाज करते समय यह मास्क पहनना जरूरी है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी व इमरजेंसी विभाग में कार्य कर रहे ग्रुप डी कर्मियों को भी यह मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा गया है.
निगम ने अपने चिकित्सकों को किया अलर्ट : कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने बताया कि कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए निगम के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है.
साथ ही चिकित्सकों को यह निर्देश दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षणों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर फौरन उसे आईडी या महानगर के किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में रेफर किये जाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement