दुर्गापुर : दुर्गापुर न्यूटाउनशिप थाना के गणतंत्र कॉलोनी इलाके में मंगलवार दोपहर को अपनी प्रेमिका मौमिता कुंडू (18) की हंसुआ से गला रेत कर हत्या करने के बाद उसी हथियार से प्रेमी अमर सीट (19) ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल से प्रेमी युगल को दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले गयी. चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमर की मौत इलाज के दौरान आइसीयू में हो गयी.
Advertisement
शादी के प्रस्ताव से इंकार करने पर प्रेमिका की हत्या कर की खुदकुशी
दुर्गापुर : दुर्गापुर न्यूटाउनशिप थाना के गणतंत्र कॉलोनी इलाके में मंगलवार दोपहर को अपनी प्रेमिका मौमिता कुंडू (18) की हंसुआ से गला रेत कर हत्या करने के बाद उसी हथियार से प्रेमी अमर सीट (19) ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल से प्रेमी युगल […]
अमर सीट मेिदनीपुर जिले के नंदीग्राम का रहने वाला था.मौमिता दुर्गापुर के एबीएल हाइस्कूल में कक्षा दस में पढ़ती थी. घटना के दौरान वह घर में अकेली थी. मां और पिता दोनों काम पर गये थे. पेशे के बढ़ई मौमिता के पिता कृष्णा कुंडू ने बताया कि अमर के साथ उनकी एकमात्र पुत्री का परिचय फेसबुक के जरिये हुआ था.
मौमिता के फोन की जांच करने पर पता चला कि दोनों के बीच प्यार चल रहा है. दोनों की शादी करने का निर्णय लिया गया. इस सिलसिले में अमर की मां से बात की गयी. वह अपने पुत्र के साथ बेटी को देखने के लिए अगस्त 2019 में आयीं और शादी की बात हुई. बाद में अमर का चाल-चलन और पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने पर प्रस्तावित शादी तोड़ दी गयी. वह मां के साथ रहता था. पिता कहीं और रहते थे.
शादी को लेकर अमर लगातार दबाव बनाने लगा. मंगलवार को वह और उनकी पत्नी, जो आया का कार्य करती है, दोनों काम पर निकल गये. बेटी घर में अकेली थी. पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनकी बेटी को अस्पताल में लाया गया. अस्पताल जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement