28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस का मुकाबला करने को स्वास्थ्य विभाग हो रहा तैयार

कोलकाता : चीन में फैले कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे दी है. इस बीच, संदिग्ध हालत में अमेरिका निवासी एक मरीज को बेलियाघाट आइडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उधर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. विभाग पांच मेडिकल कॉलेजों […]

कोलकाता : चीन में फैले कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे दी है. इस बीच, संदिग्ध हालत में अमेरिका निवासी एक मरीज को बेलियाघाट आइडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उधर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गयी है.

विभाग पांच मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रहा है. महानगर के कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, एसएसकेएम (पीजी) व उत्तर 24 परगना जिला स्थित सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिल में आइसोलेनशन वार्ड खोले जायेंगे.
इस बीच, मेडिकल कॉलेज की एमसीएच बिल्डिंग के फिमेल मेडिसीन वार्ड में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. कोराेना वायरस की चपेट में आये लोगों को इमरजेंसी विभाग में प्राथमकि जांच के बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा. उसकी स्थिति को देखते हुए जरूरत के अनुसार उसे आइडी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जायेगा. वहीं, आइडी हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में आइसोलेशन वार्ड खोला गया है.
इस बीच, कोरोना वायरस की चिकित्सा के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने व इस वायरस को संबंध में लोगों को सचेत किये जाने के लिए आइडी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की ओर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है. नोटिस बोर्ड पर कोरोना के संबंध में जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें