कोलकाता. फिर से महानगर में एक रोगी की मौत के कारणों को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. अस्पताल ने मरीज की मौत का कारण इंसेफलाइटिस बताया है, पर कोलकाता नगर निगम इसे मानने को तैयार नहीं है.
महानगर के सर्वे पार्क निवासी 69 वर्षीय तृप्ति बंद्योपाध्याय को तेज बुखार की शिकायत पर कई दिन पहले महानगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को उनकी मौत हो गयी. मरीज की देखभाल करनेवाले डॉक्टर ने उनके डेथ सर्टिफिकेट पर मौत का कारण इंसेफलाइटिस दर्ज किया है. पर निगम इससे सहमत नहीं है.
मौत की खबर पाकर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मृतका के घर पहुंचे. उनकी बेटी ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी मां की इलाज से संबंधित सभी कागजात अपने साथ ले गये हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल ने मां की मौत का कारण इंसेफलाइटिस बताया है, जिसे निगम स्वीकार नहीं कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने बताया तृप्ति बंद्योपाध्याय की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं हुई है. उनके इलाज के कागजात में ऐसा कोई लक्षण नहीं पाया गया है. हम लोग कागजात की जांच कर रहे हैं. निगम ने इस मुद्दे को राज्य स्वास्थ्य विभाग के सामने पेश करने की बात भी कही है. मृतका के इलाज के सभी कागजात स्वास्थ्य भवन भेजे जा रहे हैं.