27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसड़ा में भाजपा ने सीएए के समर्थन में निकाली रैली

हुगली : बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु राय और नोवापाड़ा के विधायक सुनील सिंह ने पुलिस के मना करने के बावजूद रविवार को सीएए के समर्थन में रिसड़ा में रैली की. रैली का आयोजन रिसड़ा भाजपा मंडल के अध्यक्ष विजय पांडेय ने किया. रैली रिसड़ा संध्या बाजार से शुरू होकर नूतन तीन नंबर पानी टंकी के […]

हुगली : बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु राय और नोवापाड़ा के विधायक सुनील सिंह ने पुलिस के मना करने के बावजूद रविवार को सीएए के समर्थन में रिसड़ा में रैली की. रैली का आयोजन रिसड़ा भाजपा मंडल के अध्यक्ष विजय पांडेय ने किया. रैली रिसड़ा संध्या बाजार से शुरू होकर नूतन तीन नंबर पानी टंकी के पास खत्म हुई.

मौके पर श्रीरामपुर सांगठनिक भाजपा के अध्यक्ष श्यामल बोस, केंद्रीय नेता कबीर शंकर बोस, श्रीरामपुर भाजपा महिला संगठन के जिला अध्यक्ष शशि सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर शुभ्रांशु राय ने कहा कि सीएए का समर्थन और राज्य सरकार के संत्रास के खिलाफ उन्होंने यह रैली की है. श्री राय ने सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि वह सांसद बनने के योग्य नहीं हैं.
श्री बनर्जी एक वरिष्ठ व्यक्ति के साथ एक वकील भी हैं, लेकिन उन्हें भाषा का बोध नहीं है. वह सीएए और एनआरसी को लेकर जो वक्तव्य दे रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उनकी बातें श्रीरामपुर की जनता अब नहीं सुननेवाली है. दीदी के मुख्यमंत्री बनने में उनके पिता मुकुल राय का बहुत बड़ा योगदान रहा.
उनके पिता जब तक तृणमूल कांग्रेस में थे तब तक उन पर कोई मामला मुकदमा नहीं था. जब भाजपा में शामिल हुए तो दर्जनों मामले उन पर दर्ज कर दिये गये. अभी और कई मामले दर्ज होने बाकी हैं. श्री राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश में लागू हो चुका है, जिसे खारिज नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने में जुटी हुई हैं.
दिलीप का शुभ्रांशु पर पलटवार
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने रविवार को बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु राय द्वारा दिये गये बयान पर वैद्यवाटी के एक कार्यक्रम में पलटवार करते हुए कहा कि शुभ्रांशु राय ने सांसद कल्याण बनर्जी के बारे में गलत राय प्रकट की है. श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र से श्री बनर्जी ने जीत की हैट्रिक की है. वह भारत के संसदीय व्यवस्था में एक अच्छे नेता और वक्ता हैं. उनकी समालोचना करना शुभ्रांशु राय को शोभा नहीं देता. शुभ्रांशु राजनीति में बहुत नवीन है, उन्हें अभी राजनीति सीखनी चाहिये, तभी कल्याण बनर्जी जैसे बड़े नेता का विरोध करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें