यहां भी पुण्य स्नान के लिए जुटने लगी है भीड़
दीघा : पर्यटन स्थल दीघा में गंगोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया है, जिसका उद्घाटन नरेंद्रपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सर्वलोकानंदजी महाराज ने किया. दीघा में गंगोत्सव का खास महत्व है, जिसमें शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग यहां आते हैं. उत्सव का आयोजन दीघा मत्स्य व्यवसायी समिति करती है.
उत्सव एक सप्ताह तक चलेगा और प्रति शाम को समुद्र आरती होगी. मकर संक्राति के उपलक्ष्य में दीघा के समुद्र में लोग पुण्य स्नान भी करते हैं. इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से यहां सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. कांथी महकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक चक्रवर्ती ने कहा कि समुद्र तट के पास अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती है. इसके अलावा तटीय क्षेत्रों में वॉच टावर से भी नजरदारी की जा रही है.
मत्स्यजीवी संगठन के सचिव श्यामसुंदर दास ने कहा कि उत्सव के दौरान दीघा आने वाले लोगों से प्लास्टिक का व्यवहार नहीं करने की भी अपील की जा रही है. इसके अलावा दीघा तट पर मदुरै की मीनाक्षी मंदिर की तर्ज पर 90 फीट ऊंचा पूंजा मंडप भी तैयार किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.