कोलकाता : राज्य में संशोधित नागरिकता कानून पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगे. राज्य प्रशासन ने उनकी यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा किया है. अधिकारियों ने बताया कि कई संगठनों ने घोषणा की है कि वे मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और उन्हें काला झंडा दिखायेंगे.
Advertisement
प्रधानमंत्री की कोलकाता यात्रा को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था
कोलकाता : राज्य में संशोधित नागरिकता कानून पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगे. राज्य प्रशासन ने उनकी यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा किया है. अधिकारियों ने बताया कि कई संगठनों ने […]
इन संगठनों में वामदलों से जुड़े संगठन भी हैं. सूत्रों के अनुसार इन संगठनों ने उन मार्गों पर अपने समर्थकों को जुटाने की योजना बनायी है, जहां से प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद गुजरेंगे.
अधिकारी ने कहा : हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए अभेद्य व्यवस्था की योजना बनायी है. उसके तहत शनिवार को हवाई अड्डे से शहर में आनेवालीं सड़कों के दोनों किनारे बैरीकेड लगे होंगे. इन मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था होगी. पिछले महीने संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद से राज्य में हिंसा और आगजनी नजर आयी है. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और बड़े मार्गों को बाधित किया.
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम और सुरक्षा में आखिरी क्षण में कोई भी बदलाव विशेष सुरक्षा समूह पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा योजना में किसी भी बदलाव को समायोजित करने के लिए हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर तैयार स्थिति में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement