नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री व राज्यपाल भी प्रधानमंत्री के साथ आमंत्रित
Advertisement
प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे मेयर, विरोध करेंगे वामपंथी
नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री व राज्यपाल भी प्रधानमंत्री के साथ आमंत्रित कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कोलकाता आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी एयरपोर्ट पर कोलकाता के मेयर और मंत्री फिरहाद हाकिम करेंगे. वहीं, विभिन्न संगठनों ने श्री मोदी को काला झंडा दिखाने और ‘मोदी गो बैक’ के नारों के […]
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कोलकाता आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी एयरपोर्ट पर कोलकाता के मेयर और मंत्री फिरहाद हाकिम करेंगे. वहीं, विभिन्न संगठनों ने श्री मोदी को काला झंडा दिखाने और ‘मोदी गो बैक’ के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन की योजना भी बनायी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पीएम के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि कोलकाता में शनिवार को सड़कों पर विरोध होगा. यदि प्रदर्शनकारियों को पूरी रात सड़कों पर रहने की आवश्यकता हुई तो भी वे ऐसा करेंगे.
शनिवार को उनका एकमात्र नारा ‘मोदी गो बैक’ होगा. अन्य वामपंथी दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन और क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी ने भी शनिवार को आंदोलन की योजना बनायी है. साथ ही छात्र संगठन भी सड़कों पर उतरेंगे.
वामपंथी दलों ने श्री मोदी के कोलकाता आगमन के दौरान विरोध प्रदर्शन और काला झंडा दिखाने की घोषणा की है. ‘नो एनआरसी मूवमेंट’ नामक एक समूह ने कोलकाता हवाई अड्डे पर ही विरोध करने की योजना बनायी है. साथ ही कोलकाता मैदान में भी जहां पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, वहां भी विरोध किया जायेगा. साथ ही 12 जनवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वें वर्ष समारोह के बाहर भी विरोध करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement