कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के शासन को पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक ‘बर्बर’ शासनों में से एक बताते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने में गंभीर नहीं है.
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक कॉलेज छात्र से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है. यह बर्बर शासन है जिसने राज्य की कानून व्यवस्था को आईसीयू में भेज दिया है.’’ भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘पार्क स्टरीट बलात्कार मामले के समय से ही यह सरकार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में सुस्त है. इसी कारण अपराधियों को प्रोत्साहन मिल रहा है.’’ उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र नहीं भरने दे रही है.
भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने सभी जगह आतंक का राज कायम कर रखा है ताकि विपक्षी पार्टियां नामांकन पत्र नहीं दायर कर सकें. इस तरह की असहिष्णुता और गुंडागर्दी को लोकतंत्र में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’’ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन से मुलाकात की ताकि उन्हें स्थिति की जानकारी दी जा सके.