मालदा : गोपनीय जानकारी के आधार पर मालदा क्राइम मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों ने शुक्रवार रात मालदा शहर के झलझलिया इलाके में एक होटल से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से एक करोड़ मूल्य का सर्प विष बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्करों के नाम रफीक अली (49), आशिक मंडल (20) व मसूद शेख (20) बताये गये हैं. रफीक एवं मसूद का घर कालियाचक थाना के शाहबाजपुर ग्राम पंचायत के बामनटोला गांव में है, जबकि आशिक मंडल कालियाचक थाना के आकंदबेड़िया गांव का रहनेवाला है.
मालदा पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की गयी है. शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जार में बंद सर्प विष बरामद हुआ है.
क्राइम मॉनिटरिंग सेल की एक महिला अधिकारी सहित छह अफसरों ने खरीदार बनकर होटल में छापा मारा. इसी दौरान तीनों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया. जार समेत विष का वजन लगभग एक किलो है. बरामद विष की कीमत एक करोड़ रुपये है. वन्यप्राणी संरक्षण कानून एवं तस्करी के आरोप में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.