कोलकाता : कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में शुक्रवार सुबह से रात तक बारिश जारी रही. राजस्थान से झारखंड तक फैली निम्न दबाव रेखा के कारण बंगाल में ज्यादा मात्रा में जल वाष्प प्रवेश कर रहा है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में शनिवार तक बारिश जारी रहेगी. रविवार से मौसम में सुधार होने की संभावना है.
इससे तापमान में गिरावट आयेगी. अगले सप्ताह की शुरुआत में सर्दी बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोलकाता का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस था. अगले 24 घंटों में, शहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
शनिवार को सिक्किम और दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी हिमपात होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि इस बारिश के कारण फूल, सब्जी और आलू की खेती को नुकसान पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक संजीव बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में आलू उगाया जाता है. बेमौसम बारिश से आलू की खेती को नुकसान हो सकता है.