30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दत्तपुकुर, आमडांगा व देगंगा में इंटरनेट बंद

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के तीन पंचायत क्षेत्रों में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. एक दुकानदार की मौत के बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 लगाने के अलावा जिले के दत्तपुकुर, […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के तीन पंचायत क्षेत्रों में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. एक दुकानदार की मौत के बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 लगाने के अलावा जिले के दत्तपुकुर, आमडांगा और देगंगा इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. एक आइपीएस अधिकारी ने बताया कि हाटखोला इलाके में एक स्थानीय क्लब के एक कमरे में छत से एक दुकानदार के फंदे से लटके पाये जाने के बाद यह घटना हुई.

मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार क्लब ने एक मेले का आयोजन किया था, जहां कासिमपुर गांव के एक दुकानदार ने एक स्टॉल लगाया था. मंगलवार को एक महिला खरीदार के साथ झगड़ा होने के बाद दुकानदार को क्लब के सदस्यों द्वारा कथित रूप से पीटा गया था.

अधिकारी ने बताया कि बाद में दुकानदार क्लब के एक कमरे की छत से लटका मिला. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दुकानदार के रिश्तेदारों ने हाटखोला में कई दुकानों, मकानों व वाहनों में तोड़फोड़ की और और उन्हें आग लगा दी.

अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने यह आरोप लगाते हुए जेसोर रोड बाधित कर दिया कि उक्त व्यक्ति को क्लब के सदस्यों ने मार दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार देर रात हाटखोला के रहने वाले अन्य समुदाय के लोगों ने दूसरे समूह के सदस्यों पर हमला किया. हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में भेजा गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. साथ ही स्थिति की गंभीरता को रखते हुए दत्तपुकुर, आमडांगा और देगंगा में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गयी है. अधिकारी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें