कोलकाता : आज के डिजिटल युग में अपराध भी हाइटेक हो गये हैं. देश में साइबर क्राइम की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कई बार रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री साइबर क्राइम के शिकार होते हैं. इन अपराधों की जांच करने व अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने देश के छह स्टेशनों पर साइबर सेल के गठन का फैसला किया है. देश के छह विभिन्न जोन में इसका गठन किया जायेगा. इन स्टेशनों में हावड़ा, दिल्ली, गोरखपुर, पुणे, चेन्नई व हैदराबाद शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, चेन्नई, हैदराबाद व पुणे में साइबर सेल के गठन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बाकी तीन स्टेशनों पर अभी प्रक्रिया जारी है. बताया गया है कि मोबाइल, आधुनिक उपकरण व टैब के माध्यम से हुए अपराधों की जांच सेल की ओर से की जायेगी. धोखाधड़ी, यात्रियों की तस्वीरें खींच कर अश्लील तरीके से पोस्ट करने, ऑनलाइन के माध्यम से नौकरी देने के नाम पर स्टेशन पर बुला कर रुपयों की लेन-देन करने जैसे मामलों की जांच इस सेल द्वारा की जायेगी.