22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा पर अपील करती रहीं ममता, नहीं की कार्रवाई : नड्डा

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएए के खिलाफ बंगाल में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा चलता रहा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल अपील करती रहीं. हिंसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. श्यामबाजार में अभिनंदन यात्रा को […]

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएए के खिलाफ बंगाल में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा चलता रहा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल अपील करती रहीं.

हिंसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. श्यामबाजार में अभिनंदन यात्रा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा : यही ममता बनर्जी हैं, जो बड़ो मां वीणापाणि देवी जी को आशीर्वाद लेने गयी थी, लेकिन आज वह उस समाज के विरोध में काम कर रही है. यह छल और षड़यंत्र नहीं है तो और क्या है ?
नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में 10 दिनों तक लगातार हिंसा और आगजनी का तांडव होता रहा,लेकिन ममता बनर्जी कहती हैं कि यह केंद्र सरकार करा रही हैं. सूबे की गृहमंत्री और मुख्यमंत्री भी ममता बनर्जी ही हैं और बोल रही हैं कि यह केंद्र सरकार करा रही है. अभी तक न तो ममता बनर्जी ने और न ही तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा का विरोध किया. बंगाल में हिंसा का माहौल था. मुख्यमंत्री ने हिंसा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
केवल अपील करती रहीं. मुख्यमंत्री का काम केवल अपील करना नहीं, वरन एक्शन लेना है. उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्र सरकार की योजना अनुष्मान भारत, सम्माननिधि आदि नहीं लागू किये गये हैं. मुख्यमंत्री की हठधर्मिता के कारण राज्य की जनता को नुकसान हो रहा है. इस नुकसान के खिलाफ राज्य की जनता ने मई में हुए लोकसभा चुनाव में कुल 42 सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा को जीता कर दिया.
उन्होंने कहा कि जनता ने केवल ट्रेलर दिखाया था, अगली बार पूरी पिक्चर दिखा देना. इसलिए नहीं कि भाजपा को जिताना है, बल्कि इसलिए क्योंकि पश्चिम बंगाल पर लगे दाग को मिटाना है. यहां विकास की रफ्तार बढ़ाना है और इसे देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है. सोमवार को दोपहर सुबोध मल्लिक स्कवायर से शुरू हुई. यह यात्रा जब श्यामबाजार में पहुंची तो जन सैलाब उमड़ पड़ा.
रैली में भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री राय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता, सांसद रूपा गांगुली सहित अन्य शामिल हुए. सेंट्रल एवेन्यू पर शंख और फूल माला लेकर उल्लु ध्वनी देती महिलाएं जेपी नड्डा के स्वागत में खड़ी दिखी. जैसे ही जेपी नड्डा की जीप वहां पहुंची महिलाएं उल्लु ध्वनी देते हुए उनके स्वागत में जुट गयी.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने विनम्रतापूर्वक सबका स्वागत स्वीकार किया और कहा कि बंगाल की धरती वीरों की धरती है. इसके साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं दिया जायेगा. मौके पर मौजूद बुजुर्ग और पुराने भाजपा कार्यकर्ता जनय श्री राम का नारा लगाते हुए जयकारा करने लगे.
वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता व बजरंग दल के कोलकाता के पूर्व प्रमुख मानव दत्त शर्मा ने कहा कि वह 16 साल की उम्र से राजनीति कर रहे हैं, लेकिन इतना बड़ा जनसैलाब किसी दल के लिए उन्होंने अभी तक नही देखा. श्री दत्ता के मुताबित जिस तरह से लोग इस जुलूस में शामिल हुए हैं, उसको देख कर कहा जा सकता है कि बंगाल के लोग एक बार फिर से देश को नयी दिशा देंगे.
अभिनंदन यात्रा के समापन के बाद श्यामबाजार में हुई सभा का संचालन प्रदेश भाजपा के महासचिव राजू बनर्जी ने किया और समापन भाषण प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें