कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सीएए का विरोध करने पर आड़े हाथ लिया है. श्री घोष ने सोमवार को सीएए के समर्थन में आयोजित अभिनंदन यात्रा के अवसर पर श्यामबाजार में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बांग्लादेश से आये शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है. किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है, लेकिन माकपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस शरणार्थियों की नागरिकता देने का विरोध कर रहे हैं.
Advertisement
घुसपैठियों का साथ दे रही हैं दीदी
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सीएए का विरोध करने पर आड़े हाथ लिया है. श्री घोष ने सोमवार को सीएए के समर्थन में आयोजित अभिनंदन यात्रा के अवसर पर श्यामबाजार में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बांग्लादेश […]
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के सभी फैसलों का विरोध करती हैं और विरोध करते-करते देश हित को भी भूल जाती हैं. दीदी घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं और शरणार्थियों का विरोध कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंसा करने वाले मालदा के लोग पकड़े जा रहे हैं. आम लोगों की संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ दीदी ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने दिखा दिया कि देश की संपत्ति को नष्ट करने वालों के खिलाफ कैसी कार्रवाई की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement