हावड़ा : सैलानी टूर एंड ट्रेवल की शाखा का शुभारंभ हावड़ा के डबसन रोड में हुआ. कंपनी के सीईओ संजीव कुमार बनर्जी ने कहा कि इस शाखा से हावड़ा जिले के लोगों को काफी फायदा होगा. शाखा के प्रबंधक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि देश-विदेश में पैकेज टूर, हनीमून, धार्मिक कार्यक्रम, कॉरपोरेट टूर, स्कूल टूर सहित विभिन्न टूरों की व्यवस्था एक ही छत के नीचे की जायेगी.
दक्ष कर्मचारियों को इसके लिये तैनात किया गया है. पैकेज टूर काफी किफायती होता है और घूमनेवालों के लिये सहज होता है. पर्यटकों को परेशानी न हो, इसके लिये कंपनी की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर दुर्गादास घोष, कुशल अग्रवाल, खुशबू बनर्जी, आयन बनर्जी, अविनाश अग्रवाल, नायना अग्रवाल, सावलमल शर्मा, राजेश ककरानिया आदि मौजूद थे.