एनआरसी व सीएए के खिलाफ पार्क सर्कस में हिंसा फैलाने की कर रहा था कोशिश
Advertisement
हिंसा फैलाने की कोशिश में महानगर से एक और एमआइएम नेता गिरफ्तार
एनआरसी व सीएए के खिलाफ पार्क सर्कस में हिंसा फैलाने की कर रहा था कोशिश बेनियापुकुर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोमवार को राज्य प्रमुख को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस सियालदह कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का दिया निर्देश कोलकाता : महानगर से एक और […]
बेनियापुकुर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोमवार को राज्य प्रमुख को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
सियालदह कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का दिया निर्देश
कोलकाता : महानगर से एक और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मुर्शिद अहमद है. उसे भी बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात को बेनियापुकुर इलाके में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर में एनआरसी व सीएए (नागरिकता संशोधन एक्ट) के खिलाफ गत शुक्रवार को पार्क सर्कस में सड़क अवरोध कर लोगों को भड़काने की कोशिश में पुलिस ने एमआइएम के बंगाल के संगठन प्रमुख जमीरूल हसन को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को दोनों को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने पांच दिनों के लिये दोनों को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को पार्क सर्कस में हुए सड़क अवरोध के दौरान स्थिति को भड़का कर हिंसक रूप देने की कोशिश करने व इसमें बाधा देने पर पुलिसकर्मियों से उलझने के आरोप में पुलिस कुछ और बदमाशों की तलाश कर रही है. सूचना मिलते ही कुछ इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द इस मामले में जुड़े बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement