छह घंटे बाद दूसरे अस्पताल में मिला दाखिला, हालत गंभीर
पुलिस आयुक्त से पीड़ित परिवार ने की शिकायत
हावड़ा : सड़क हादसे में घायल बेटे का इलाज नहीं होने से विवश परिजनों को हंगामा करने के लिए बाध्य होना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज शुरू कराने की बजाय घायल के पिता व छोटे भाई पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें घायल के पिता को सिर फट गया. यही नहीं, पिता का प्राथमिक इलाज कराने के बाद पुलिस उसे व उसके छोटे भाई को थाने ले गयी और करीब एक घंटे तक थाने में बैठा कर रखा.
तब तक बड़ा बेटा खून से लथपथ हालत में अस्पताल में ही पड़ा रहा. थाने से निकलने के बाद घायल बेटे को लेकर पिता व भाई घायल बेटे को लेकर कोलकाता के एनआरएस अस्पताल पहुंचे, लेकिन मरीज की हालत ठीक नहीं होने के कारण एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन दूसरे अस्पताल में भी दाखिला नहीं मिला.
आखिरकार, छह घंटे बाद कोलकाता के एक दूसरे निजी अस्पताल में उसे भरती कराया गया. घटना हावड़ा थाना अंतर्गत हावड़ा जिला अस्पताल की है. लाठी चार्ज का आरोप हावड़ा थाना की पुलिस पर है. घायल युवक का नाम अर्निबान गांगुली (20) है. उसेके सिर, छाती व पैर में चोट लगी है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सिर का ऑपरेशन हुआ है.
क्या है घटना
अर्निबान का घर हावड़ा थाना अंतर्गत भगवान गांगुली लेन में है. शनिवार रात करीब 11.30 बजे मल्लिक फाटक के पास अर्निबान बाइक से घर जा रहा था. इसी समय वह सड़क हादसे में घायल हा गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया. खबर परिजनों को दी गयी. खबर पाकर पिता समर गांगुली और भाई अरिजीत गांगुली अस्पताल पहुंचे. पिता ने बताया कि उसके बेटे को अस्पताल के फर्श पर रखा गया था. उसके सिर व पैर से लगातार खून बह रहा था.
बेटे की यह हालत देख वह बौखला उठे. उन्होंने फौरन इलाज शुुरू करने की बात कही. थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची व विरोध किये जाने पर लाठीचार्ज कर दिया. उन्होंने बताया कि लाठीचार्ज में उनका सिर फट गया. इसके बाद पुलिस उनको व छोटे बेटे को थाने ले गयी. एक घंटे तक थाने में बैठा कर रखा. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया.
दोनों अस्पताल पहुंचे. बड़ा बेटा दर्द से कहरा रहा था. उसे एनआरएस ले जाया गया, लेकिन वहां उसे दाखिला नहीं मिला. इसी तरह उन्होंने दो-तीन अस्पतालों के चक्कर काटे लेकिन कहीं दाखिला नहीं मिला. आखिरकार, रविवार सुबह छह बजे एक निजी अस्पताल में उसे दाखिला कराया गया, जहां उसके सिर का ऑपरेश्न किया गया. पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.