कोलकाता : अजय देवगन अपनी आनेवाली फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे. फिल्म का पहला सॉन्ग ‘शंकरा रे शंकरा’ रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे का किरदार निभाया है.
फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म के संबंध में अजय देवगन ने कहा कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आयेगी और इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की भूमिका को उन्होंने निभाया है, जो अब तक की उनकी फिल्मों से अलग है.