Advertisement
स्क्रब टाइफस को लेकर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश
कोलकाता : पश्चिम बंगाल डेंगू की चपेट में है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस बीमारी से राज्य भर में 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 44 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में फैले डेंगू के प्रकोप के बीच अब स्क्रब टाइफस ने भी […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल डेंगू की चपेट में है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस बीमारी से राज्य भर में 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 44 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में फैले डेंगू के प्रकोप के बीच अब स्क्रब टाइफस ने भी दस्तक दे दी है.
अब तक राज्य में 40 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने से मुर्शिदाबाद में तीन व हुगली में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. ऐसे में स्क्रब टाइफस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने समस्त सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को सचेत रहने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जनकारी के अनुसार राज्य के सभी सरकार अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में स्क्रब टाइफस की जांच व इलाज की व्यवस्था है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सचेत रहने व बुखार होने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement