21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 नवंबर की रात रेल सेवा रहेगी बाधित

हावड़ा : हावड़ा पैसेंजर यार्ड में पटरियों की मरम्मत के लिए 30 नवंबर की रात आठ घंटे के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहेगा. 30 नवंबर की रात 12.15 बजे से एक दिसंंबर की सुबह 8.15 बजे तक यह ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें रहेंगी रद्द • […]

हावड़ा : हावड़ा पैसेंजर यार्ड में पटरियों की मरम्मत के लिए 30 नवंबर की रात आठ घंटे के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहेगा. 30 नवंबर की रात 12.15 बजे से एक दिसंंबर की सुबह 8.15 बजे तक यह ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
• 38408 पांसकुड़ा से हावड़ा लोकल एक दिसबंर को रद्द रहेगी.
• 38405 हावड़ा से पांसकुड़ा लोकल एक दिसंबर को रद्द रहेगी.
इनका बदला गया समय
• 12871 इस्पात एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा से सुबह 6.55 के बदले 09:10 बजे रवाना होगी.
• 12703 फलकनामा एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा से सुबह 7.25 के बदले सुबह 09:20 बजे रवाना होगी.
एक दिसंबह को सांतरागाछी से खुलेगी ताम्रलिप्त 12857 ताम्रलिप्त एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से खुलेगी.
इन ट्रेनों को किया जायेगा नियंत्रित
• 18006 कोरापुट एक्सप्रेस 30 नवंबर को खड़गपुर मंडल में 120 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी.
• 12864 यसवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 नवंबर को खड़गपुर मंडल में 110 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी.
• 18616 क्रियायोग एक्सप्रेस 30 नवंबर को खड़गपुर मंडल में 95 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें