कोलकाता : प्रियंका चोपड़ा जोनस को कैजुअल फुटवीयर की कंपनी ‘क्रॉक्स इंक’ का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उन्हें कंपनी के 2020 के ‘कम ऐज यूआर’ अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. कंपनी के मुताबिक अपने चौथे वर्ष में अभियान ने विश्वभर में लोगों को प्रेरित किया है.
कंपनी के विश्वभर के विभिन्न एंबेसडरों ने हमेशा यह घोषित किया है कि आप कोई भी हों, कहीं भी रहें, आप स्टाइल और आराम, दोनों हासिल कर सकते हैं. क्रॉक्स और प्रियंका के बीच हुए इस अनुबंध से यूनिसेफ को लाभान्वित करने की भी योजना है. विश्वभर के बच्चों को दान देने की दिशा में यह गठबंधन कार्य करेगा.