कोलकाता: यात्री के वेश में टैक्सी में सवार होने के बाद चालक को घायल कर टैक्सी लेकर दो बदमाश फरार हो गये. घटना गुरुवार रात दो बजे के करीब घटी. घायल चालक का नाम राजेंद्र प्रसाद (40) बताया गया है. वह इंटाली इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद चालक राजेंद्र प्रसाद ने टाला थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात दमदम पार्क के पास वह टैक्सी लेकर खड़ा था.
तभी दो बजे के करीब दो युवक आये और काशीपुर की तरफ जाने के लिये टैक्सी में सवार हुए. एक युवक चालक के पास व दूसरा पीछे की सीट पर बैठा था. राजा मनींद्र रोड के पास टैक्सी के पहुंचते ही चालक के पास बैठे युवक ने बाथरूम जाने के लिये टैक्सी रुकवायी. राजेंद्र का आरोप है कि टैक्सी रुकते ही उसके पास बैठा युवक बाहर निकला और उसके गर्दन पकड़कर उसे बाहर निकाल कर सड़क पर फेंक दिया.
इसके बाद टैक्सी को लेकर फरार हो गया. जब तक वह सड़क से उठ कर खुद को संभाल कर शोर मचाता तब तक वे उनकी निगाहों से ओझल हो चुके थे. अंत में उसने इस घटना की शिकायत टाला थाने में दर्ज करायी. शिकायत के बाद आसपास के सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गयी. पेट्रोलिंग जीप को भी चौकन्ना किया गया, लेकिन वे दोनों भागने में कामयाब हो गये. सड़कों पर लगे सीसीटीवी की मदद से टैक्सी के रूट का पता लगाया जा रहा है.