बांग्लादेश रैपिड एक्शन फोर्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
Advertisement
बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज से जेएमबी के तीन आतंकी गिरफ्तार
बांग्लादेश रैपिड एक्शन फोर्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में रेड अलर्ट जारी मालदा : बांग्लादेश रैपिड एक्शन फोर्स ने सीमांत जिला चपाई नवाबगंज जिले के बकचर इलाके से तीन जेएमबी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. गिरफ्तार […]
भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में रेड अलर्ट जारी
मालदा : बांग्लादेश रैपिड एक्शन फोर्स ने सीमांत जिला चपाई नवाबगंज जिले के बकचर इलाके से तीन जेएमबी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. गिरफ्तार आतंकियों का नाम मनिरूल इस्लाम (30), हुसैन अली (39) व जिआउल हक (33) बताया गया है. तीनों आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में जेएमबी की पुस्तकें व लीफलेट जब्त किये गये हैं. गिरफ्तारी के बाद सीमांत इलाके में बीएसएफ व बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
बांग्लादेश रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ये तीनों जेएमबी के सक्रिय सदस्य हैं. तीनो एक गुप्त डेरे में बैठक कर रहे थे. एक सूचना के आधार पर बांग्लादेश रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को पकड़ा. अनुमान है कि फोर्स के पहुंचने की भनक पाकर जेएमबी के कई सदस्य भारत की सीमा में प्रवेश कर गये हैं. इसके बाद बीएसएफ ने सीमांत इलाके में सघन नाकेबंदी व तलाशी अभियान चला रही है.
इसके साथ ही बांग्लादेश में भी सीमा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि मालदा-मुर्शिदाबाद जिले को कॉरिडोर बनाकर लंबे समय से जेएमबी आतंकी सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर बीएसएफ द्वारा कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement