कोलकाता : हावड़ा ब्रिज और पार्क हेस्टिंग्स इलाके में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये. हावड़ा ब्रिज की घटना शनिवार अपराह्न जबकि हेस्टिंग्स इलाके की घटना शुक्रवार रात को हुई. जानकारी के अनुसार, नॉर्थ पोर्ट थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के पिलर नंबर 15 के पास दो बसों की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी और पाचं लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रूट नंबर 73 की एक निजी बस ने एक बस को धक्का मार दिया.
मृतक का नाम मनोज कुमार जैन (50) हैं और घायलों के नाम कृष्णा सेनापति (46), निर्मल घोष (45), तनुश्री घोष (35), झूमा घोष (32) और चरण घोष (36) हैं, जिसमें से तनुश्री का इलाज हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल चल रहा है जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. घटना के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया.
जबकि शुक्रवार रात हेस्टिंग्स थाना इलाके में हुए हादसे में मदन कुमार झा (22) और सूरज मंडल (25) नामक दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर एजेसी बोस रोड और वेलवेडियर रोड क्रॉसिंग के पास से गुजर रहे थे, तभी एक मालवाही वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. दोनों एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों ने मदन को मृत करार दिया, जबकि बाद में इलाज के दौरान सूरज ने भी दम तोड़ा दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों हेलमेट नहीं पहन रखा था.