कोलकाता : श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर का राजभवन में सम्मान किया गया. इस अवसर पर भंवर सिंह राठौर रिड़मलसर ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं भगवान सिंह रोलसाहबसर को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. वहीं राम सिंह राठौर ने उन्हें शॉल भेंट की.
मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक व समाजसेवी जय प्रकाश सिंह तथा महासचिव शंकर बक्श सिंह उपस्थित थे. संघ प्रमुख साहब के नेतृत्व में यहां रात्रि भोजन का आयोजन किया गया था, जिसमें समाज के काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की.
राज्यपाल के आमंत्रण पर क्षत्रिय समाज के शिरोमणि व समाजसेवी भगवान सिंह जयपुर से यहां पहुंचे थे. इस दौरान राजकुमार सिंह नरूका, किशोर सिंह, कमल सिंह, पर्वत सिंह दहिया, केसर सिंह, देवी सिंह राठौर, बोदू सिंह राठौर, अमर सिंह राठौर, सवाई सिंह परिहार, गोपाल सिंह राठौर, देवी सिंह फलसुन, मेघराज सिंह, राम सिंह, उमेद सिंह, भंवर सिंह शेखावत, किशोर सिंह, पृथ्वी सिंह खिमसर सहित अन्य उपस्थित थे.
उक्त कार्यक्रम के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह एवं महासचिव शंकर बक्श सिंह राज्यपाल के मिलनसार व्यवहार की प्रशंसा करते नहीं थके. उनके अनुसार राज्यपाल ने कहा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के दायरे में रहते हुए नागरिकों की सेवा में हमेशा उपलब्ध हैं.