डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थी बच्ची की मौत
Advertisement
इलाज में लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द
डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थी बच्ची की मौत कोलकाता : कुछ साल पहले एक बच्ची की मौत की घटना बाईपास स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में हुई थी. उस घटना में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा था. मृत बच्ची के परिजनों ने इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में शिकायत […]
कोलकाता : कुछ साल पहले एक बच्ची की मौत की घटना बाईपास स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में हुई थी. उस घटना में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा था.
मृत बच्ची के परिजनों ने इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में शिकायत दर्ज करायी थी. उस घटना में आरोप साबित होने पर तीन डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया गया है. तीनों डॉक्टर अपोलो अस्पताल के हैं. तीन महीने के लिए इन लोगों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं.
राज्य मेडिकल काउंसिल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. हालांकि इस मामले में दोषी डॉक्टरों की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल पायीहै. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया इस सिलसिले में अभी नहीं दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 2017 को अपोलो अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगा था. चार महीने की बच्ची मौत को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. मृत बच्ची का नाम कुहेली चक्रवर्ती बताया गया है. ठाकुरपुकुर निवासी उस बच्ची की वेंटिलेशन में रहते हुए मौत हो गयी थी. बच्ची की मौत के बाद अस्पताल में लोगों ने जम कर हंगामा किया था. घटना की खबर पाने के बाद फूलबागान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी और स्थिति को नियंत्रित किया था.
परिवारवालों का कहना था कि मल त्याग के समय रक्त आने की शिकायत लेकर वह लोग 14 अप्रैल को जोका स्थित ईएसआइ अस्पताल में कुहेली को भर्ती किया था, जहां से कोलनस्कोपी करने के लिए बच्चे को अपोलो में रेफर किया गया था. परिवारवालों का आरोप है कि अस्पताल में बच्चे को भर्ती लेने के बाद दो दिन तक उसको बगैर इलाज के रखा गया. 17 मार्च को बच्चे का टेस्ट कराने की बात थी. इसलिए उसको 12 घंटे तक भूखा रखा गया था.
इसके बाद टेस्ट कराने के नाम पर उसको बेहोश किया गया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी. इसके बाद उसको होश नहीं आया. उसको वेंटिलेशन पर रखा गया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और बच्चे की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने फूलबागान थाना में डॉ वैशाली राय श्रीवास्तव, डॉ संजय महावार व डॉ सुभाष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद राज्य मेडिकल कॉलेज में भी शिकायत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement