कोलकाता : दमदम रोड और जेसोर रोड पर रोजाना होनेवाले ट्रैफिक जाम की समस्याओं से निजात के लिए अंडरपास (सबवे) बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसे लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दक्षिण दमदम नगरपालिका और साथ ही दमकल मंत्री को भी प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव पर बातचीत चल रही है.
Advertisement
पांच जगहों पर सबवे बनाने की योजना
कोलकाता : दमदम रोड और जेसोर रोड पर रोजाना होनेवाले ट्रैफिक जाम की समस्याओं से निजात के लिए अंडरपास (सबवे) बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसे लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दक्षिण दमदम नगरपालिका और साथ ही दमकल मंत्री को भी प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव पर बातचीत चल […]
इधर, दमकल मंत्री की ओर से भी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को इस मसले को लेकर सूचित किया गया है, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके. इस संबंध में पुलिस की ओर से कुछ जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां से अधिक लोग रास्ते पार करते हैं और उन जगहों पर सबवे होने से लोगों को सुविधा होने के साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक दमदम रोड से धर्मतला, हावड़ा, डानकुनी, साइंस सिटी जैसे कई रूटों की करीब 150 से ज्यादा बसें चलती हैं. यहीं नहीं टाला ब्रिज बंद होने से डनलप, चिड़ियामोड़ श्यामबाजार होकर जाने वाली अधिकांश बसें दमदम रोड से होकर जा रही हैं, इसके साथ ही लगभग साढ़े पांच सौ ऑटो का आवागमन होता है. रास्ते के दोनों किनारे पर फुटपाथ पर हॉकरों के कारण लोगों को दिक्कतें होती हैं. इसी तरह से जेसोर रोड की भी स्थिति है.
दोनों किनारे फुटपाथ पर हॉकरों के होने के कारण रास्ते से लोगों को गुजरना पड़ता है, जिससे जाम की समस्याएं होती हैं. जेसोर रोड और दमदम रोड पर चार प्रमुख मोड़ है, जहां से लोग अधिक रास्ते पार करते हैं, जिस कारण अधिक जाम की समस्याएं होती है.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. पुलिस ने नागेरबाजार, दमदम स्टेशन, हनुमान मंदिर और श्यामनगर समेत पांच जगहों को चिह्नित किया है, जहां अंडरपास बनने से अधिक सुविधाएं होगी. इसे लेकर दक्षिण दमदम नगरपालिका और विधाननगर के विधायक व दमकल मंत्री सुजीत बोस को भी यह प्रस्ताव भेजा गया है.
पुलिस की ओर से की गयी समीक्षा में, जहां-जहां जाम हो रहा है, उसे लेकर एक लिस्ट तैयार की गयी है. वैसी जगहों में सातगाछी, बांगुड़, दमदम पार्क मोड़ पर पुलिस के जरिए ट्रैफिक की अधिक तैनाती की गयी है, लेकिन नागेरबाजार, दमदम स्टेशन, हनुमान मंदिर, श्यामनगर में जाम की समस्या पुलिस तैनाती के बावजूद भी दूर नहीं हो पा रही है क्योंकि अधिक संख्या में लोग रास्ते से पार होते हैं.
इधर, दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि वीआइपी रोड पर कई जगहों पर सबवे बनने से ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ी है. आम लोगों को भी सबवे होने से अधिक सुविधाएं हो रही हैं.
इसलिए दमदम रोड और जेसोर पर सबवे को लेकर निकाय के साथ बात करने के साथ ही इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को भी सूचित किया है. इधर, लोकनिर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन सारे चिन्हित जगहों पर अधिकारियों की टीम पहले दौरा करेगी और वहां के सारी स्थिति के बारे में जायजा लेने के बाद जरूरत के अनुसार सबवे तैयार किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement