Advertisement
खाली पड़ी जमीन में हड्डियां मिलने से हड़कंप
हरिदेवपुर इलाके के सत्येन पार्क में सोमवार दोपहर की घटना कंस्ट्रक्शन के पहले कुछ मजदूर जमीन की कर रहे थे सफाई इसी दौरान एक प्लास्टिक के पैकेट के बाहर बिखरी मिलीं हड्डियां कोलकाता : हरिदेवपुर इलाके में खाली पड़ी जमीन पर एक प्लास्टिक के बैग से बाहर निकल कर बिखरी हड्डियां मिलने से हड़कंप मच […]
हरिदेवपुर इलाके के सत्येन पार्क में सोमवार दोपहर की घटना
कंस्ट्रक्शन के पहले कुछ मजदूर जमीन की कर रहे थे सफाई
इसी दौरान एक प्लास्टिक के पैकेट के बाहर बिखरी मिलीं हड्डियां
कोलकाता : हरिदेवपुर इलाके में खाली पड़ी जमीन पर एक प्लास्टिक के बैग से बाहर निकल कर बिखरी हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया. घटना सत्येन पार्क में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब की है. इलाके के लोगों का कहना है कि खाली पड़ी जमीन पर कंस्ट्रक्शन काम शुरू करने के पहले सोमवार को कुछ श्रमिक जमीन की सफाई कर रहे थे.
इसी दौरान एक प्लास्टिक के बैग के आसपास बिखरी हुईं हड्डियों पर उनकी नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस को खबर देने पर तुरंत हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और हड्डियों को कब्जे में लिया गया. पुलिस का कहना है कि जब्त हड्डियां मानव की हैं या किसी पशु की, इसका पता लगाने के लिए उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
इधर जांच खत्म नहीं होने तक पुलिस ने उस जमीन को चारों तरफ से घेर दिया है. पुलिस का कहना है कि आसपास की जमीन में भी हड्डियां हैं या नहीं, इसकी जांच पूरी करने के बाद ही वहां फिर से सफाई का काम शुरू करने की इजाजत दी जायेगी.
इलाके में खाली पड़ी इस जमीन पर हड्डियां कौन फेंक कर गया. इसे लेकर इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी आतंकित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement