2018 में कोलकाता में 294 लोगों की सड़क हादसों में हुई थी मौत
2017 में सड़क हादसों में मरनेवालों की संख्या 329 थी
कोलकाता : देशभर में जिस तरह से तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उसी हिसाब से सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी आ रही है. सड़क हादसों में मरनेवालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में सड़क हादसों में मरनेवालों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
इस मामले में देश की राजधानी दिल्ली की तुलना में कोलकाता का स्थान काफी पीछे है. हाल में जारी एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता के अलावा चेन्नई और मुंबई में 2018 भी सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या में कमी देखी गयी है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो 2018 में कोलकाता में 294 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई थी, जबकि 2017 में इसकी संख्या 329 थी. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 2017 के मुकाबले 2018 में 106 लोगों की ज्यादा मौत सड़क हादसे में हुई है. दिल्ली में 2018 में 1690 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2017 में इसकी संख्या 1584 थी, वर्ष 2016 में यहां 1591 लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवायी थी.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 2017 में 490 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2018 में 475 लोगों की सड़क हादसे में जान गयी. वहीं चेन्नई में 2018 में 1260 लोगों की दुर्घटना में मौत दर्ज की गयी, जबकि 2017 में 1299 लोगों की यहां मौत हुईं.