कोलकाता : रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का समापन हो गया. शनिवार शाम की तरह रविवार सुबह भी कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, हुगली सहित तमाम घाटों में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
कोलकाता के बाजे कदमतल्ला घाट, नीमतला घाट, काशीपुर र्स्वमंगला घाट, दही घाट, बिचाली घाट, बाबूघाट, फेयरली प्लेस घाट के अलावा हावड़ा के बाली जगन्नाथ घाट, उत्तर हावड़ा के बांधाघाट, नया मंदिर घाट, मध्य हावड़ा के तेलकल घाट, रामकेष्टोपुर घाट, शिवपुर घाट सहित अन्य घाटों में छठव्रती पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
करीब 36 घंटे निर्जला उपवास के बाद छठव्रतियों का व्रत रविवार सुबह अर्घ्य देने के बाद खत्म हुआ. सुबह चार बजे से कोलकाता सहित जिलों के सभी घाटों पर छठव्रती अपने परिजनों के साथ पहुंचने लगे. ढोल-नगाड़ों की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा. सुबह 5.30 बजे तक प्रत्येक घाटों पर श्रद्धालुओं का जन-सैलाब उमड़ पड़ा.
भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भी भीड़ को संभालने में हाथ बंटाया. किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह चौकस थी. सुबह करीब 6.30 के बाद अर्घ्य संपन्न हुआ.