बारासात : पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में बदमाशों के एक गिरोह से हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इसके अलावा एक पुलिसकर्मी व समाजसेवी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संदेशखली थाने के पुलिसकर्मी बिश्वजीत मैती(30) को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. दूसरे पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
मैती के अलावा पुलिसकर्मी अरिंदम हालदार और स्वयंसेवी बाबूसोना सिंहा को इस हमले में गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बशीरहाट अनुमंडल के खुलना गांव में शुक्रवार को हुई. पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवियों पर बदमाशों ने गोलीबारी की. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है.