12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरोहरों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है : राज्यपाल

सुबह की सैर के िलए विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे राज्यपाल मॉर्निंग वॉकरों से की बातचीत राज्यपाल ने बंगाल के विकास के लिए मांगे सुझाव कोलकाता : कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में सुबह की सैर को आये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक धरोहरों की बहुतायत है, जिसका समुचित संरक्षण […]

सुबह की सैर के िलए विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे राज्यपाल

मॉर्निंग वॉकरों से की बातचीत

राज्यपाल ने बंगाल के विकास के लिए मांगे सुझाव

कोलकाता : कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में सुबह की सैर को आये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक धरोहरों की बहुतायत है, जिसका समुचित संरक्षण किया जाना चाहिए और वे इस दिशा में केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हैं, जिससे इतिहास को भविष्य की पीढी के लिए सुरक्षित रखा जा सके.

रोटरी क्लब, कोलकाता मैदान के आमंत्रण पर विक्टोरिया आये राज्यपाल ने प्रातः भ्रमणकारियों से गुप्तगू की और कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के विकास के लिए उनके सुझाव मांगे. राजस्थान, हरियाणा से आकर यहां बसे प्रवासी मारवाड़ियों की बड़ी संख्या उनके साथ दिल की बात कहने-सुनने को उत्साहित दिखी.

रोटरी क्लब, कोलकाता मैदान के अध्यक्ष हरिराम गर्ग ने कहा कि राज्यपाल वस्तुतः रोटरी की महत्वपूर्ण परियोजना “स्वच्छ कोलकाता मिशन” का शुभारंभ करने आये थे और इसी क्रम में उन्होंने भ्रमणकारियों से मिल कर धरोहरों के संरक्षण का वृहद कार्यक्रम पेश किया, जिसे सभी ने सराहा.

श्री गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से वह विक्टोरिया मेमोरियल और संलग्न इलाके में स्वच्छता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाएंगे, ताकि इस अंचल का सौंदर्य बरकरार रहे. इस अवसर पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ नियमित प्रातः भ्रमणकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें