कोलकाता : कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों में कई पांच सितारा होटल और विश्वस्तरीय सम्मेलन केंद्र बनने से ‘एमआइसीई’ पर्यटन गति पकड़ रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीते कुछ वर्षों में भारत ‘एमआइसीई’ (बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) पर्यटन का केंद्र रहा है और पश्चिम बंगाल की इसमें बड़ी भागीदारी है.
पश्चिम बंगाल के पर्यटन सचिव अत्रि भट्टाचार्य ने कहा कि स्थानीय बाजार ऐसे सम्मेलनों को आयोजन में बहुत उत्साह दिखाते हैं. एमआइसीई पर्यटन का उद्देश्य बहुत अच्छा है और लोगों के बीच इसका प्रचार काफी तेजी से हो रहा है. एसओटीसी ट्रेवल के बी2बी विनिमय अध्यक्ष एसडी नंदकुमार ने कहा कि अच्छा आतिथ्य, समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत, बेहतरीन व्यवसायिक होटल और व्यवस्था में हो रहा विकास इसे आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.
एमआइसीई पर्यटन कोलकाता में गति प्राप्त कर रहा है. राज्य का पर्यटन विभाग देश के इसे मुख्य सम्मेलन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए प्रयासरत है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता से लगे हुए न्यू टाउन में बड़े हाल और सुविधाओं वाले विश्व बंगाल सम्मेलन केंद्र में वर्ष 2020 के लिए अभी से 46 बुकिंग हो चुकी हैं और इस तरह यह अच्छा बिजनेस कर रहा है.
बीते दो वर्षों में ही शहर और आसपास के क्षेत्रों के होटलों की क्षमता 3800 कमरों से बढ़ कर 5000 कमरों तक कर दी गयी है. श्री नंदकुमार ने कहा कि देश के गलियारे के रुप में जाना जाने वाला कोलकाता एक मित्रवत, बौद्धिक और जीवंत शहर है जिसकी संस्कृति और विरासत बहुत समृद्ध है. इसे एमआइसीई पर्यटन केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है.