कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीट करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदर सीट के लिए 25 नवंबर को उपचुनाव होगा. इन तीनों सीटों के नतीजों की घोषणा 28 नवंबर को होगी. इस बाबत चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में एक व दक्षिण बंगाल के दो विधानसभा सीटों […]
कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीट करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदर सीट के लिए 25 नवंबर को उपचुनाव होगा. इन तीनों सीटों के नतीजों की घोषणा 28 नवंबर को होगी. इस बाबत चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में एक व दक्षिण बंगाल के दो विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.
खड़गपुर सदर और करीमपुर की सीट विधायकों के सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई है. खड़गपुर से भाजपा सांसद दिलीप घोष चुने गये हैं, तो करीमपुर से महुआ मोइत्रा के सासंद बनने के बाद इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव कराना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि खड़गपुर विधानसभा उपचुनाव राज्य में होने वाले वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. खड़गपुर सदर सीट पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर से कांग्रेस चर्चित नेता व दीर्घकालीन विधायक चाचा ज्ञानसिंह सोहनपाल को हरा कर चुनाव जीता था. लेकिन कुछ माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष ने मेदिनीपुर सीट से चुनाव जीता था. उसके बाद दिलीप घोष ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. दिलीप घोष के इस्तीफा देने के बाद खड़गपुर सदर विधानसभा सीट खाली थी.
चुनाव घंटा बजते ही भाजपा में प्रेमचंद झा, गौतम भट्टाचार्य, भारती घोष के नाम पर जबकि तृणमूल में प्रदीप सरकार, देवाशीष चौधरी अौर पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी के नामों पर चर्चा हो रही हैं. वहीं कांग्रेस में चितो मंडल के नाम पर चर्चा जोरो पर हैं. हालांकि चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर कुछ भी विस्तार से कहने के लिए किसी भी पार्टी के नेता इंकार कर रहे हैं