मिलेगा चावल, दाल व सब्जी
Advertisement
अब छह रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
मिलेगा चावल, दाल व सब्जी लायंस क्लब ने की पहल, मेयर ने किया फूड स्टॉल का उद्घाटन कोलकाता : जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322बी वन ने जरूरत मंद लोगों के लिए विशेष पहल की है. क्लब की ओर से प्रतिदिन 700 लोगों को भोजन कराया जायेगा. इस योजना का शुभारंभ […]
लायंस क्लब ने की पहल, मेयर ने किया फूड स्टॉल का उद्घाटन
कोलकाता : जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322बी वन ने जरूरत मंद लोगों के लिए विशेष पहल की है. क्लब की ओर से प्रतिदिन 700 लोगों को भोजन कराया जायेगा. इस योजना का शुभारंभ कोलकाता नगर निगम से किया गया है. मेयर फिरहाद हकीम और निगम के मेयर परिषद सदस्य निकासी तारक सिंह ने मोबाइल फूड स्टॉल का उद्घाटन किया. इस मोबाइल वैन को प्रतिदिन सुबह 12.30 बजे तक एसएसकेएम (पीजी) के सामने रखा जायेगा.
यहां रोज 400 लोगों को खाना खिलाया जायेगा. दोपहर 12.30 बजे के बाद इसे कोलकाता के विभिन्न बस्ती इलाकों में घुमाया जायेगा और करीब 300 लोगों को भोजन कराया जायेगा. मेयर ने लायंस क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पीजी में काफी दूर-दूर से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. यहां फूड स्टॉल लगाये जाने से लोग भरपेट भोजन कर सकेंगे. तारक सिंह ने कहा कि निगम व लायंस क्लब के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है. मोबाइल फूड स्टान लगाने के लिए निगम ने लायंस क्लब को अनुमति दी है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पीजी और उसके आस-पास के इलाके में इल मोबाइल फूड स्टॉल को घुमाया जायेगा. उन्होंने कहा कि गार्डेनरीच फ्लाइओवर के पास, बेहला व कालीघाट के साथ ही अन्य इलाकों में भी तीन सौ लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की जायेगी. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322बी वन गवर्नर पवन परसरामपुरिया ने बताया कि फिलहाल हमने एक फूड वैन से इस योजना का शुभारंभ किया है. मांग बढ़ने पर फूड वैन की संख्या भी बढ़ा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement