30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री भवन निर्माण के लिए हावड़ा में हुआ भूमि पूजन

हावड़ा : विप्र सेवा ट्रस्ट की गायत्री भवन निर्माण परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास समारोह का उद्घाटन रविवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विप्र सेवा ट्रस्ट के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए गायत्री भवन परियोजना को साकार रूप प्रदान करने में अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. राज्यपाल […]

हावड़ा : विप्र सेवा ट्रस्ट की गायत्री भवन निर्माण परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास समारोह का उद्घाटन रविवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विप्र सेवा ट्रस्ट के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए गायत्री भवन परियोजना को साकार रूप प्रदान करने में अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.

राज्यपाल एवं उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ का स्वागत संयोजक अशोक सहल, अनिल मिश्रा, नरोत्तम जोशी (कटिहार), ऋषि कुमार शर्मा, रामबिलास शर्मा, देवी शंकर शर्मा, हरिशंकर शर्मा (जयपुर), सुबोध इंदोरिया, ललिता जोशी, सुधा मिश्रा, गायत्री इंदोरिया, प्रेमा सहल, शालिनी शर्मा, शशि शर्मा एवं कार्यकर्ताओं ने किया.
अनिल मिश्रा ने सेवाकार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सलकिया (हावड़ा) क्षेत्र में विशाल भूखंड पर तक़रीबन 77 हजार 777 स्क्वायर फ़ीट निर्मित क्षेत्र में 108 कमरों का यात्री निवास, ऋषि-महर्षियों के नाम पर सात आधुनिक सुविधायुक्त सभागार, श्रीमंत दगड़ू सेठ गणपति धाम, नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु पैथोलॉजिकल लैब्स व डॉक्टर्स चैम्बर्स, संस्कृत महाविद्यालय, महिला लघु उद्योग शिक्षण संस्थान आदि प्रकल्प बनाये जायेंगे.
अशोक सहल ने कहा कि विप्र सेवा ट्रस्ट एवं मारवाड़ी युवा ब्राह्मण सभा के अंतर्गत गत 18 वर्षों में परिचय सम्मेलन- सामूहिक विवाह, मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान, स्काॅलरशिप, रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर, प्राकृतिक आपदा शिविर, तीर्थयात्री सेवा शिविर, श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव, अन्नपूर्णा सहयोग, गौसेवा, वृद्धसेवा, महिला स्वरोजगार एवं विविध सामाजिक सेवाकार्यों का संचालन किया जा रहा है. राजेंद्र कुमार व्यास ने राज्यपाल, मनुश्री महाराज (सूरत), पार्षद मीना पुरोहित, स्वपन बर्मन, राजेश सिन्हा, विष्णु शर्मा एवं अतिथियों तथा सभी सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
समारोह का संचालन अशोक सहल ने किया. समाजसेवी बिनोद शर्मा, श्रीकिशन सांखोलिया, पवन शर्मा, वैद्य लक्ष्मण व्यास, आनंद शर्मा, हरिकिशोर शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रेमचंद सुरोलिया, रमाकांत नरेड़ा, जयप्रकाश शर्मा, राहुल चौमाल, बंटी भेड़ा, रामकिशन शर्मा, संजय शर्मा (बिल्लू), गोपीकिशन दधीच, महावीर पारीक, आशुतोष ढंड, संजय शर्मा, रितेश सहल एवं कार्यकर्ता आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें