कोलकाता : महानगर स्थित ई-मॉल के पास से सरेआम आर्मी लिखी हुई एक बोलेरो गाड़ी में एक युवक के अपहरण मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने अब अपहृत व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से कुल 1.40 करोड़ की ठगी की थी और इसी राशि को वापस लेने के लिए अपहर्ताओं ने सोमेन बोस का अपहरण किया था.
Advertisement
बहूबाजार अपहरण मामला : अपहृत व्यक्ति सहित दो गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर स्थित ई-मॉल के पास से सरेआम आर्मी लिखी हुई एक बोलेरो गाड़ी में एक युवक के अपहरण मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने अब अपहृत व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से कुल 1.40 करोड़ […]
इस मामले में पुलिस ने बोलेरो कार के मालिक आलम शेख को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोलकाता पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने सभी को 22 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात ई-मॉल के पास से सोमेन बोस का अपहरण हो गया था और अपहर्ता उसे वीरभूम लेकर गये थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ निकाला और सोमेन को उनके चंगुल से छुड़ाया था. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपियों में दो कोलकाता पुलिस, एक बंगाल पुलिस व एक बीएसएफ का कांस्टेबल शामिल है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिजीत घोष, श्यामल मंडल (कॉम्बैट फोर्स में कार्यरत), जाकिर खान (कॉम्बैट फोर्स में कार्यरत), मोहम्मद हनीफ (राज्य आर्म्ड पुलिस में कार्यरत), मंजरूल हक व अमीर हुसैन (बीएसएफ की 150 नंबर बटालियन में कार्यरत) हैं. इनके गिरफ्तार होने के बाद से संबंधित विभाग द्वारा इनपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहृत सोमेन बोस ठग है.
उसने इस मामले में गिरफ्तार अभिजीत घोष से विभिन्न लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल एक करोड़ 40 लाख रुपये लिये थे. रुपये लेने के बावजूद किसी को भी वह नौकरी नहीं दिलवा पाया था और न ही वह रुपये लौटा रहा था, इसलिए उसका अपहरण करने को बाध्य होना पड़ा. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में अपहृत व्यक्ति सोमेन बोस व बोलेरो के मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement