45 मिनट तक घटनास्थल पर लहूलुहान पड़ा रहा
Advertisement
शालीमार शेड हादसे में घायल श्रमिक की अस्पताल में मौत
45 मिनट तक घटनास्थल पर लहूलुहान पड़ा रहा हावड़ा : शालीमार स्टेशन पर शेड गिरने के बाद अपने एक गंभीर रूप से घायल साथी को करीब 45 मिनट से अधिक समय तक घटनास्थल पड़े रहने को लेकर श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा. श्रमिकों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. काफी देर बाद बांस […]
हावड़ा : शालीमार स्टेशन पर शेड गिरने के बाद अपने एक गंभीर रूप से घायल साथी को करीब 45 मिनट से अधिक समय तक घटनास्थल पड़े रहने को लेकर श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा. श्रमिकों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. काफी देर बाद बांस के सहारे से पुलिस ने ओवरहेड तार (करीब 26 हजार वोल्ट) को श्रमिक दुखा चौपाल के शरीर से हटाया और हावड़ा जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुखा शेड के पास से गुजर रहा था कि अचानक शेड तेज आवाज के साथ गिर गया और शेड का मलबा ओवरहेड के एक खंभे से टकराया. इसके बाद खंभा दुखा के बदन पर गिर पड़ा और वह ओवरहेड तार की चपेट में आ गया. तुरंत घटना की जानकारी यार्ड मास्टर व संबंधित रेलवे कर्मचारियों को दो गयी और उन्होंने बिजली काट दी. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और सिटी पुलिस पहुंची लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह दुखा को अस्पताल ले जाये. करीब 45-50 मिनट बाद बांस के सहारे पोस्ट व तार को वहां से हटाकर जख्मी श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया गया.
महज एक पिलर पर रखा गया था सीमेंट के ढांचे को
दपूरे के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने जांच के आदेश दे दिये हैं, लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं. विशाल आकार के इस सीमेंट के ढांचे को महज एक पिलर के सहारे रखा गया था. हालांकि लोहे की बीम को नीचे लगाया गया था. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इतने बड़े सीमेंट के ढांचे को एक पिलर के सहारे क्यों रखा गया. एक पिलर में सिर्फ 12 लोहे की छड़ है. छड़ भी बहुत मजबूत नहीं थी. हालांकि इस संबंध में वहां पहुंचे रेलवे के किसी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
मलबा हटाना आसान नहीं
सीमेंट से बने इस मलबे को हटाना आसान नहीं है. मलबे के अंदर मोटरसाइकिल व साइकिल देखी गयी. मलबे के नीचे कोई फंसा है कि नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. रेलवे की ओर से मेडिकल टीम को वहां तैनात किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, सीमेंट के इस मलबे को क्रेन से हटाना संभव नहीं है. मलबे को तोड़ा जायेगा. इधर मलबे के नीचे फंसी बाइक में आग लग गयी. मौके पर तैनात दमकल विभाग ने आग को बुझाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement