18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोन्ननगर राज राजेश्वरी मंदिर में 1008 अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित होगी

हुगली : नवरात्र पर कोन्नगर राज राजेश्वरी मंदिर में रविवार को 1008 अखंड ज्योति का प्रज्ज्वलन किया जायेगा. इसके साथ ही जवांकुर और कलश की स्थापना कर नवरात्र का मनाया जायेगा. मंदिर में देवी भगवती के बारे में प्रवचन करते हुए ब्रह्मचारी सच्चित स्वरूप महराज ने कहा कि वर्तमान समय में लोग भौतिक सुख संपदा […]

हुगली : नवरात्र पर कोन्नगर राज राजेश्वरी मंदिर में रविवार को 1008 अखंड ज्योति का प्रज्ज्वलन किया जायेगा. इसके साथ ही जवांकुर और कलश की स्थापना कर नवरात्र का मनाया जायेगा. मंदिर में देवी भगवती के बारे में प्रवचन करते हुए ब्रह्मचारी सच्चित स्वरूप महराज ने कहा कि वर्तमान समय में लोग भौतिक सुख संपदा से संपन्न रहने के बाद भी अवसाद ग्रस्त होकर अपराध कर बैठते हैं.

ऐसी स्थिति में देवी के नौ रूपों में से एक रूप भगवती ललिता के पूजन से अंतर्मन को शांति मिलती है. जहां भोग है, वहां मोक्ष नहीं, जहां मोक्ष है वहां भोग नहीं मिलता है. परंतु देवी ललिता सुंदरी की पूजन से दोनों की प्राप्ति होता है. नवरात्र पर शक्ति पूर्ण रूप से जागृत होती है. सात्विक तरीके से पूजन -अर्चन करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है.

नवरात्र में 64 योगिनियों की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम के पंडित सुरेश जी अवस्थी अपने पत्नी के साथ अतिथि के तौर पर पधारे हैं. पूजन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीधर शास्त्री, रोहित भटेले, सौरभ मिश्रा, राजनीति ठाकुर, ईश्वर उपाध्याय, अभिराम झा, ऋतिक मिश्रा आदि का सहयोग रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें