कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हाबरा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड में डेंगू से पीड़ित प्रतीक विश्वास (21) की मंगलवार रात मौत हो गयी. उसके परिजनों के अनुसार प्रतीक तेज बुखार से जूझ रहा था. शनिवार को उसे हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी तबीयत में सुधार न होते देख उसे कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.
वहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गयी. वहीं बुधवार सुबह अशोकनगर के दो नंबर वार्ड में डेंगू से पीड़ित एक विवाहिता की मौत हो गयी. उसका नाम पूर्णिमा हालदार (38) बताया गया है. मिली खबरों के अनुसार पिछले बुधवार से पूर्णिमा बुखार से जूझ रही थी. शुक्रवार को उसे अशोकनगर के जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था. वहां उसका रक्त परीक्षण करने पर डेंगू का जीवाणु पाया गया. उसके बाद उसे आरजी कर स्थानांतरित कर दिया गया, जहां दो दिनों तक इलाज चलने के बाद बुधवार सुबह पांच बजे के करीब उसकी मौत हो गयी.