19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 करोड़ रुपये के हीरे के गहनों से सजेंगी मां

कोलकाता : अपनी मंडप सज्जा, लाइटिंग, प्रतिमा की सजावट व देवी के आभूषण के लिए प्रत्येक वर्ष सुर्खियां बटोरनेवाला श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष देवी के श्रृंगार व मंडप की लाइटिंग के कारण फिर से सुर्खियों में है. इस वर्ष क्लब के सदस्य देवी की प्रतिमा का श्रृंगार करीब 10 करोड़ रुपये के हीरे से […]

कोलकाता : अपनी मंडप सज्जा, लाइटिंग, प्रतिमा की सजावट व देवी के आभूषण के लिए प्रत्येक वर्ष सुर्खियां बटोरनेवाला श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष देवी के श्रृंगार व मंडप की लाइटिंग के कारण फिर से सुर्खियों में है. इस वर्ष क्लब के सदस्य देवी की प्रतिमा का श्रृंगार करीब 10 करोड़ रुपये के हीरे से कर रहे हैं.

कमेटी के अध्यक्ष व राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि पिछले वर्ष कमेटी के सदस्यों ने सोने की साड़ी मां को अर्पित की थी. इस वर्ष हम मां का हीरे से श्रृंगार करेंगे. मां दुर्गा का मुकुट, कानों की बाली, हाथों के कंगन व गले का नेकलेस पूरी तरह से हीरे से निर्मित होगा. उनके साथ मां लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक व गणेश के मुकुट से लेकर शरीर के पूरे गहने हीरे के होंगे.
श्री बोस ने कहा कि दर्शक चतुर्थी से लेकर दशमी तक मंडप में मां के इस आलौकिक श्रृंगार के दर्शन कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से मंडप के अंदर व बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस से लेकर प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा. पूरे मंडप में पर्याप्त संख्या में कैमरे भी लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 करोड़ रुपये के हीरे से प्रतिमा का श्रृंगार ही नहीं, मंडप के बाहर चंद्रयान से जुड़ी भव्य लाइटिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें