कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले के बाद अब रोजवैली घोटाले में भी विधाननगर कमिश्नरेट के पूर्व सीपी राजीव कुमार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. रविवार दोपहर को पार्क स्ट्रीट स्थित राजीव कुमार के घर पर जाकर सीबीआइ के सदस्यों ने यह नोटिस उनकी पत्नी को सौंपा.
Advertisement
अब रोजवैली कांड में राजीव कुमार को नोटिस
कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले के बाद अब रोजवैली घोटाले में भी विधाननगर कमिश्नरेट के पूर्व सीपी राजीव कुमार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. रविवार दोपहर को पार्क स्ट्रीट स्थित राजीव कुमार के घर पर जाकर सीबीआइ के सदस्यों ने यह नोटिस उनकी पत्नी को सौंपा. सीबीआइ सूत्रों […]
सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि राजीव कुमार को सोमवार सुबह 11 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया है. अधिकारी बताते हैं कि रोजवैली मामले की जांच मौजूदा समय में ही सीबीआइ कर रही है.
इस मामले में कंपनी के प्रमुख गौतम कुंडू समेत कुछ अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले, इस मामले की जांच विधाननगर कमिश्नरेट द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों ने की थी. उस समय राजीव कुमार विधाननगर कमिश्नरेट के सीपी थे और एसआइटी के प्रमुख थे.
इस मामले की जांच में राजीव कुमार से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं, जिस बारे में राजीव कुमार से पूछताछ की जरूरत पड़ी है. इस कारण उन्हें नोटिस भेजकर सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआइ दफ्तर में बुलाया गया है. सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ सारधा मामले में पहले ही साक्ष्यों को मिटाने व जांच में मदद नहीं करने के आरोप में राजीव कुमार की तलाश कर रही है. अब रोजवैली मामले में भी उनका नाम जुड़ने से राजीव कुमार की परेशानी और बढ़ सकती है.
पूर्व पुलिस आयुक्त से संपर्क रखनेवाले चार व्यवसायियों पर सीबीआइ की नजर
सीबीआइ का आरोप : राजीव कुमार के फरार रहने में लगातार कर रहे हैं मदद
राजीव कुमार के कार चालक व दो बॉडीगार्ड से सीबीआइ की टीम ने की घंटों पूछताछ
कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में कोलकाता पुलिस के पूर्व सीपी राजीव कुमार से संपर्क करने का हर तरीका विफल हो चुका है. अब सीबीआइ की टीम राजीव कुमार के कार चालक व दो बॉडीगार्ड समेत एक ट्रेवल एजेंट से सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ की.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार ड्यूटी में रहने के अलावा ड्यूटी के बाहर कहां-कहां जाते थे, किन-किन लोगों से मिलते थे. उनसे कौन-कौन मिलने आता था.
इस बारे में उनसे काफी देर तक पूछताछ की गयी, इस सवाल-जवाब में कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. इसके बाद एक ट्रेवल एजेंट को पूछताछ के लिए बुलाया गया. उनसे पूछताछ करने के बाद राजीव कुमार से संपर्क रखनेवाले शहर के चार व्यवसायी के नाम का पता चला, जो राजीव कुमार से काफी करीबी हैं. यह भी प्राथमिक जांच में पता चला है कि वे चारों राजीव कुमार को अब भी फरार होने में मदद कर रहे हैं. सीबीआइ की टीम इनमें से दो लोगों से पूछताछ की.
उनका कहना है कि पहली बार दोनों से पूछताछ में कोई भी जरूरी जानकारी नहीं मिल सकी है. जल्द इस मामले में व्यवसायियों को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement