हुगली : शिक्षिका की डांट से अपमानित होकर दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की इमारत की छत से छलांग लगा दी. घटना खानाकुल के बालीचक स्थित राजाराम मोहन विद्यापीठ की है. छात्रा का नाम सीमा धोले है. गंभीर अवस्था में उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा की छात्रा सीमा धोले गणित की कक्षा में इतिहास की किताब पढ़ रही थी. इसके लिए गणित की शिक्षिका ने सीमा को डांट कर कक्षा से बाहर भेज दिया.
सीमा को अन्य छात्राओं के सामने मिली डांट से उसने खुद को अपमानित महसूस किया. कोई कुछ समझ पाता तब तक वह विद्यालय की तीन मंजिली इमारत की छत पर पहुंच गयी और छत से छलांग लगा दी. आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से गंभीर अवस्था में उदयनारायणपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. यहां छात्रा की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया.