कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला के संतोषपुर कॉलोनी में एक नाबालिग ने प्रेमी से अनबन के बाद फांंसी लगा ली. मृतका का नाम मनिका दासगुप्ता (16) है. जानकारी के अनुसार मनिका ने मंगलवार की शाम प्रेमी से अनबन के बाद अपने हाथ की नस काट ली. इसके बाद उसका इलाज कराया गया.
बताया जाता है कि रात को वह अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. रात को उसके पिता बाथरूम जाने के लिए उठे. जब बाथरूम में पहुंचे तो देखा कि बेटी दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई है. खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.