अग्निशमन विभाग ने चार रोबोट व दो ड्रोन खरीदने के लिए जारी किया टेंडर कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार का अग्निशमन विभाग आग बुझाने में मदद करने वाले रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहा है, ताकि आग लगने की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके और लोगों को इनमें हताहत होने […]
अग्निशमन विभाग ने चार रोबोट व दो ड्रोन खरीदने के लिए जारी किया टेंडर
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार का अग्निशमन विभाग आग बुझाने में मदद करने वाले रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहा है, ताकि आग लगने की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके और लोगों को इनमें हताहत होने से बचाया जा सके.
अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक जगमोहन ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि हम रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं. अग्निशमन विभाग ने चार रोबोट व दो ड्रोन खरीदने की योजना बनाई और इस संबंधी प्रक्रिया पहले की शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि रोबोट व ड्रोन खरीदने के लिए विभाग द्वारा ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है.
ये रोबोट उन स्थितियों में प्रयोग किए जा सकेंगे, जहां दमकलकर्मियों के लिए जाना बहुत खतरनाक हैं. कई बार भयावह अग्निकांड में यह भी देखा गया है कि वहां ब्लास्ट का खतरा रहता है. ऐसे में इस प्रकार की मशीनें भीड़-भाड़ वाले इलाकों और रासायनिक रिसाव या शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग के मामलों में भी मददगार होंगी. इन रोबोट में थर्मल कैमरे लगे होंगे. ये रोबोट धुएं और अंधेरे में भी देख सकते हैं.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार का अग्निशमन विभाग आग बुझाने में मदद करने वाले रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहा है, ताकि आग लगने की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके और लोगों को इनमें हताहत होने से बचाया जा सके. अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक जगमोहन ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि हम रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं. अग्निशमन विभाग ने चार रोबोट व दो ड्रोन खरीदने की योजना बनाई और इस संबंधी प्रक्रिया पहले की शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि रोबोट व ड्रोन खरीदने के लिए विभाग द्वारा ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है.
ये रोबोट उन स्थितियों में प्रयोग किए जा सकेंगे, जहां दमकलकर्मियों के लिए जाना बहुत खतरनाक हैं. कई बार भयावह अग्निकांड में यह भी देखा गया है कि वहां ब्लास्ट का खतरा रहता है. ऐसे में इस प्रकार की मशीनें भीड़-भाड़ वाले इलाकों और रासायनिक रिसाव या शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग के मामलों में भी मददगार होंगी. इन रोबोट में थर्मल कैमरे लगे होंगे. ये रोबोट धुएं और अंधेरे में भी देख सकते हैं.