कोलकाता : राज्य की जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया और पार्टी को महज छह फीसदी ही वोट मिले. फिर भी कांग्रेस अपना दायित्व भूली नहीं है, इसलिए वह वाममोर्चा के साथ गठबंधन करके जन आंदोलन के मार्फत विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए राज्य की सत्ता पर काबिज होगी. ये बातें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने रानी रासमणि एवेन्यू में आयोजित कांग्रेस की सभा में कहीं.
Advertisement
वामो संग मिल कर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कोलकाता : राज्य की जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया और पार्टी को महज छह फीसदी ही वोट मिले. फिर भी कांग्रेस अपना दायित्व भूली नहीं है, इसलिए वह वाममोर्चा के साथ गठबंधन करके जन आंदोलन के मार्फत विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए राज्य की सत्ता पर काबिज होगी. ये बातें […]
सोमेन ने कहा कि कांग्रेस व वाममोर्चा के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों के आला नेताओं की बातचीत चल रही है. बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. जब तक यह घोषणा नहीं होती, तब तक कांग्रेस व वाममोर्चा संयुक्त रूप से जनता की समस्या को लेकर जन आंदोलन करते रहेंगे. इस आंदोलन की शुरुआत दुर्गापूजा के बाद होगी.
उन्होंने कहा कि जन आंदोलन के पहले कांग्रेस नेतृत्व ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. हम इस अभियान में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे.
उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से लोकतंत्र का हनन हो रहा है, जनता तृणमूल सरकार के शासन में तबाह हो रही है. उसका मुकाबला करना अकेल कांग्रेस के वश की बात नहीं है. इसलिए वे आंदोलन के साथी के रूप में वाममोर्चा को साथ ले रहे हैं. वामपंथियों का यह साथ विधानसभा चुनाव तक बरकरार रहेगा, क्योंकि कांग्रेस का छह फीसदी वोट और वामपंथियों का 13 फीसदी वोट मिलकर 19 फीसदी होगा, जो पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक भरोसा के रूप में सामने आयेगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस : रानी रासमणि एवेन्यू में आयोजित प्रदेश कांग्रेस की सभा में भाग लेने के लिए राज्यभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर पहुंचे. बड़ाबाजार से महेश शर्मा और तपन अग्रवाल के नेतृत्व में, कॉलेज स्ट्रीट से छात्र परिषद के अध्यक्ष सौरभ प्रसाद के नेतृत्व में, पार्क सर्कस से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. शादाब खान के नेतृत्व में जुलूस निकला. वहीं मोहम्मद अली पार्क व मटियाबुर्ज से भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. हावड़ा जिले से कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से जोगिंदर यादव व कांग्रेस सेवादल के हावड़ा जिला के चेयरमैन तारक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement