कोलकाता : कोलकाता नगर निगम में बुधवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के तहत कई शिकायतें आयीं. इसी क्रम में कोलकाता नगर निगम के 111 नंबर वार्ड इलाके से एक पुलिस अधिकारी ने फोन करके मेयर फिरहाद हकीम से शिकायत की कि उनके इलाके में पेयजल की समस्या है. ऐसी समस्या है कि एक बार उन्हें सुसाइड करने की नौबत आ गयी थी. पुलिस अधिकारी का नाम सुजय दे है. उन्होंने फोन करके टॉक टू मेयर में अपनी समस्या के समाधान के लिए गुहार लगायी.
उन्होंने कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम को फोन पर कहा कि इलाके में पेयजल की काफी किल्लत है. लोकल पंप की मदद से जलापूर्ति होती है और इसमें आयरन की मात्रा इतनी होती है कि काफी परेशानी होती है. पुलिस की शिकायत सुनते ही मेयर ने कहा कि आप दूसरे की रक्षा करने वाले सुसाइड क्यो करेंगे. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा. कुछ योजनाओं के तहत काम चल रहा है, जो समाप्त होते ही इस तरह की समस्याएं दूर हो जायेंगी. कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में कुल 20 कॉल आये थे, जिसमें से कुछ डिस्कनेक्ट हो गये थे. कहीं से गंदगी की समस्या, तो कहीं से अवैध प्रमोटिंग की शिकायतें आयीं.