बेहतरीन एकेडमिक कार्यों के लिए दिया जाता है यह टैग
Advertisement
किट को ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस’ का टैग
बेहतरीन एकेडमिक कार्यों के लिए दिया जाता है यह टैग कोलकाता : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से किट डीम्ड यूनिवर्सिटी को ‘ इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस’(आइओइ) टैग के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है. भुवनेश्वर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में किट व किस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत […]
कोलकाता : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से किट डीम्ड यूनिवर्सिटी को ‘ इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस’(आइओइ) टैग के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है. भुवनेश्वर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में किट व किस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि देश के संस्थानों के बेहतरीन एकेडमिक कार्यों के लिए यह टैग दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ प्रमुख भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को विश्व स्तरीय संस्थानों में विकसित करने की पहल की थी. इस दृष्टि से सरकार भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और पांच अन्य सदस्यों सहित एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति का गठन किया था.
भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने आइओइ स्थिति के लिए आवेदन किया था और इस प्रक्रिया में भाग लिया था. इन संस्थानों ने अपने संस्थानों के बारे में नयी दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन भी दिया था. विशेषज्ञ समिति ने अपनी प्रस्तुति के आधार पर 10 सार्वजनिक और 10 निजी संस्थानों का चयन किया और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सिफारिश की.
इस प्रक्रिया में, पहले चरण में केवल तीन सार्वजनिक और तीन निजी संस्थानों को आइओइ से सम्मानित किया गया था. बाद में, यूजीसी और विशेषज्ञ समिति द्वारा इसकी जांच की गयी. अंत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के पांच संस्थानों को ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस’ टैग के लिए चुना गया.
उन्होंने जानकारी दी कि चुने गये इन पांच निजी संस्थानों में किट डीम्ड टू यूनिवर्सिटी ही एकमात्र ऐसा संस्थान है, जिसे ओडिशा से ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस’ का दर्जा प्राप्त हुआ है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2 अगस्त, 2019 को किट को एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किट डीम्ड टू यूनिवर्सिटी, इस प्रतिष्ठित टैग को पाने वाला भारत का सबसे नया विश्वविद्यालय है.
किट प्रोफेशनल शिक्षा के लिए एक संस्थान के रूप में सिर्फ 22 साल और एक विश्वविद्यालय के रूप में 15 साल पुराना है. अंत में डॉ सामंत ने इस एकेडमिक यात्रा में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. किट के प्रयास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी काफी समर्थन मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement